चाईबासा : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने अपने परिवार के साथ कोरोनारोधी पहला टिका लगवाया। उनके साथ उनकी पत्नी नवमी उराँव, बहन बिनी उराँव ने भी कोरोनारोधी टिका लगवाया। परिवार सहित विधायक के टीका लगवाने के दौरान चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सोरेन भी मुख्य रूप से मौजूद थे । गुरूवार एक अप्रैल से कोरोनारोधी टीकाकरण का तीसरा फेज शुरू हो चूका है । अब 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने की सरकारी अनुमति है । यही वजह है की चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने कोरोनारोधी टीका परिवार के साथ लगवाया । विधायक ने कहा की देश के वैज्ञानिकों ने कम समय में सबसे विश्वसनीय कोरोनारोधी टीका बनाकर विश्व को संजीवनी देने का काम किया ।