चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी में लोग मौत के साए में जीने को मजबूर हैं। नोवामुंडी में हाई टेंसन 33 हजार और 11 हजार केवी के बिजली के तार कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं । जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहाँ बिजली के तार लोगों के लिए मौत का फरमान लेकर आता हुआ नजर आ रहा है। नोवामुंडी में बिजली के हाई वोल्टेज नंगे तार जमीन को छूती हुई निकल रही है। हालत ऐसी है की कई मवेशियों की जान इन बिजली तार के समपर्क में चली गयी है। कई बार इंसान बाल-बाल बचे हैं। अब तो हालत ऐसी है की इन नंगे और बेतरतीब तरीके से बिछे तारों की वजह से इलाके के कई घरों में बिजली दौड़ रही है। लोगों को कब कहाँ बिजली का झटका लग जाए कोई अनहोनी हो जाए इसका डर सबको सताने लगा है। नोवामुंडी में जहाँ नजर दौड़ाईये वहां बिजली तारों का मकड़जाल नजर आयेगा। ये बिजली के तार इतने पुराने हो चुके हैं की कहीं भी टूट कर गिर जाते हैं। टूट कर गिरे बिजली के तारों में बिजली प्रवाहित होने से जानमाल का खतरा बना रहता है। बिजली तारों से खौफ खाए नोवामुंडी वासी कई बार बिजली विभाग झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नोवामुंडी प्रखंड अंर्तर्गत जेई बलराम हांसदा और एसडीओ संदीप कुमार को व्येवस्था दुरुस्त करने की शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी सकारात्मक कार्रवाई विभाग के द्वारा नहीं किया जाता। विभाग के अधिकारी बताते हैं की बिजली तारों के मरम्मत का काम ठेका कम्पनी को दिया गया है। अब ठेका कम्पनी ही इस समस्या का समाधान कर सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।