जमशेदपुर : प्रखंड के 22 पंचायतों में अगले 4 अप्रैल से टैंकर के माध्यम से पानी बांटने का काम किया जाएगा। इसकी घोषणा पोटका विधायक संजीव सरदार की ओर से तब की गई, तब झामुमो प्रखंड समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तुरामडीह में विधायक आवास पर जाकर मिला।
फॉगिंग मशीन व एंबुलेंस देने की मांग की
झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू की ओर से इस दौरान एक मांगपत्र भी सौंपा गया। मांगपत्र के माध्यम से फॉगिंग मशीन और एंबुलेंस की भी सुविधा देने की मांग की गई।
हरहरगुट्टू काली मंदिर प्रांगण में दिखाएंगे टैंकर को हरी झंडी
4 अप्रैल से टैंकर की सुविधा देने के पहले संजीव सरदार की ओर से बागबेड़ा के हरहरगुट्टू काली मंदिर में टैंकर को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, निजाम खान, नरेश लाल, बनारस दास, शेखर टुडू, विष्णु केरकेट्टा, अनिल मुंडा, सुनील किस्कू आदि शामिल थे।