चाईबासा : गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को चक्रधरपुर शहर के पोटका में स्थित ख्रीस्त राजा चर्च व कार्मेल स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सीएनआई चर्च व जीईएल चर्च में प्रार्थना सभा नहीं हुई। इस अवसर पर ख्रीस्त राजा चर्च में फादर जॉनी पीडी एवं कार्मेल स्कूल में पल्ली पुरोहित फादर चोनाहस खालको द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रार्थनासभा किया गया। प्रभु यीशू के जीवन से जुड़ी झांकी निकाली गई। इस दौरान यीशु द्वारा दिए गए
उपदेशों का मनन ईसाई समुदाय के लोगों ने किया। फादर ने बताया कि गुड फ्राइडे हमें प्रभु यीशु के दुख भोग की याद दिलाती है। जिस दिन उन्हें मानव मुक्ति के लिए क्रुस पर चढ़ाया गया था ताकि उनकी मृत्यु द्वारा हम सभी जीवन पा सके। ईसाई लोग एवं उनके अनुयायी इस पुण्य तिथि को मातम के रूप में नहीं मनाते बल्कि यीशु के असीम मानव प्रेम एवं क्षमा को अपने हृदय में अनुभव कर उनके दैविक प्यार एवं क्षमादान से वशीभूत होकर उनके बताए प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। फादर ने कहा कि आज के दिन आह्वान करते हैं कि हम सभी अपने जीवन में सदा प्रेम, शांति, क्षमा को अपनाकर एक दूसरे के प्रति प्यार करेगें तो सच में यीशू के सच्चे शिष्य साबित हो सकेंगें।