सरायकेला-खरसावां : चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के बगराई साई तीखा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। दोनों युवक जमशेदपुर से चाईबासा की तरफ जा रहे थे । इसी क्रम में बाघराई साई मोड पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। घटना में दोनों युवक घायल हो गए। दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखी थी। जिस कारण सिर पर चोट आने से बच गई। वहीं घायल अवस्था में देख उसी मार्ग पर आ रहे जुमाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार बेसरा ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस गाड़ी भी उसी रास्ते गुजरने के क्रम में दोनों घायलों को देख उनकी मदद करने लगे और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के सहारे राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया। उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में उनके परिजन पहुंचे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर लेकर चले गए।