जमशेदपुर : कमलपुर थाना क्षेत्र के माकुला गांव में रुपये डबल करनेके नाम पर लोगों से 1.10 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लोगों को जब पांच साल के बाद भी रुपये नहीं मिले, तब मामले को लेकर थाने तक पहुंचे थे।
मूल देने से भी कर रहा था आना-कानी
भुक्तभोगी परिवार के सदस्यो ने बताया कि उन्होंने किसी तरह से पांच साल तक रुपये जमा किए थे। उन्हें लग रहा था कि शायद पांच साल केबाद रुपये को डबल करके दिया जाएगा। तब समय पूरा हो गया, तब लोग रुपये के लिए प्रेमचंद महतो के घर पर पहुंचे। यहां पर उन्हें साफ कह दिया गया कि जिस कंपनी में रुपये जमा था वह कंपनी ही बंदो हो गई है। इसके बाद लोेगों ने अपने मूल रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। अंतत: रुपये नहीं मिलने पर लोग थाने पर पहुंचे।
ये हैं भुक्तभोगी
दामिनी सबर से 15 हजार रुपये, रंजीत से 25 हजार रुपये, भीम से 20 हजार रुपये, अजय सबर से 11 हजार रुपये, एस सबर से 25 हजार रुपये, प्रमिला सबर से 6 हजार रुपये डबल करने के नाम पर लिया गया था।