सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के हरतालडीह में आज छऊ नृत्य सह झूमर संध्या का आयोजन किया गया । हरतालडीह मे 24 वाँ बार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया ।मौके पर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, आजसू नेता हरेलाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे । ओड़िशा बारीपदा के सुलोचना देवी डांस मेलोडी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झारखंडी झूमर नृत्य प्रस्तुत किया । लोग झूमते-गाते आनंद लेते नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा था। रात्रि को छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया। बंगाल के पुरुलिया का निपेन्द्र सहिस और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के बनकुचीया का सुफलचन्द्र महतो के कलाकारों ने रात भर छऊ नृत्य कर लोगो का मनोरंजन कराया। विधायक सविता महतो ने कहा कि दोनों ही कार्यक्रम हमारे झारखंड की संस्कृति की धरोहर है। इसे बचाये रखना होगा।