जमशेदपुर : टेल्को पुुलिस ने गांजा और सिगरेट बिक्री की सूचना पाकर शुक्रवार की रात 10 बजे टेल्को के ग्वाला बस्ती बड़ा हनुमान मंदिर के पास छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 446 ग्राम गांजा और सिगरेट बरामद किया है। मौके पर दुकान में बैठा इंद्रदेव प्रसाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि जब पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी, तब आरोपी पैरवी के बूते छूटने का भी प्रयास कर रहा था, लेकिन मामला वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंच जाने के कारण इंद्रदेव नहीं बच सका। टेल्को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।