जमशेदपुर : सिखों के पांच प्रमुख तत्वों में शुमार एवं सिख पंथ की जननी भूमि तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ने बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संगत के दर्शन करते हुए कहा कि घर पर सद्गुरु की अपार कृपा है। यहां सिखी प्रफुल्लित हुई है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बर्मामाइंस गुरुद्वारा में काफी सराहनीय कार्य हुए हैं और प्रबंधन कमेटी ने संगत को जोड़ रखा है। वही प्रबंधक सफल है जिन्होंने संगत को गुरु घर से जोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि सिखों के पांच तत्वों में से चार तख्त का संबंध दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साथ है। तख्त पटना सिख पंथ के संस्थापक की जननी भूमि है। ऐसे में यहां से संगत को जोड़ने के लिए हवाई सेवा शुरू करने की जरूरत है। सरदार इंद्रजीत सिंह से कहा कि वे नागरिक विमानन मंत्री से व्यक्तिगत तौर से मिले और संगत की भावना को सरकार के समक्ष रखें।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से तख्त श्री हरमंदिर साहब प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह, प्रधान गुरदयाल सिंह, चेयरमैन जोगा सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं खालसा क्लब के ट्रस्टी हरमिंदर सिंह, अकाली दल के रविंद्र सिंह, महासचिव हरभजन सिंह, सुखपाल सिंह, परमजीत सिंह गुरदर्शन सिंह, सतबीर सिंह सोमू, चरणजीत सिंह, कैसियर सुखदेव सिंह, रंजीत सिंह, बीबी जोगिंदर कौर, बीबी सविंदर कौर, बीबी सुरजीत कौर, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिरला उपाध्यक्ष शमशेर सिंह सोनी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू, सलविंदर सिंह, गज्जन सिंह, साकची कमेटी के उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू, तीनप्लेट कमेटी के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, कुलदीप सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा दमनप्रीत सिंह, चंचल सिंह भाटिया इंदर सिंह इंदर हरजिंदर सिंह निक्के, सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह सविंदर सिंह सिख युवा आर्मी हरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सोनू सिंह, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।