सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा नापीत टोला में शनिवार को दोल महोत्सव का पूजा पाठ के साथ समापन हो गया। तीन दिवसीय दोल महोत्सव के अंतिम दिन प्रसाद वितरण के साथ ही एक-दूसरे से रंग-अबीर खेलकर भगवान श्री कृष्ण और राधारानी का कलश विसर्जन किया गया । गर किर्तन कर कलशों का नापीत टोला से डुमरा,सितु का भ्रमण करते हुए सिता नाला में कलशों का विसर्जन किया गया । विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं का राधे-कृष्णा का जयघोष के गुंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। श्रद्धालु नाचते-गाते कलश विसर्जन में जाते देखे गये । नापीत टोला में गुरूवार से दोल महोत्सव का सुभारम्भ किया गया था । तीन दिनों तक अखंड राधा-कृष्ण नाम संकिर्तन, भजन और पूजा-पाठ आदि का कार्यक्रम किया गया । विसर्जन में आस पास के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए ।