जमशेदपुर : गोविंदपुर में सालों बाद सड़क निर्माण कार्य शरू हुआ था, लेकिन स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी के ठेकेदार पर पक्षपात करने और सड़क निर्माण में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए काम को ही बंद करवा दिया गया है। अब इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग कोर्ट की शरण में गए हैं। उनका आरोप है कि निर्माण कंपनी की ओर से अतिक्रमणकारियों का पक्ष लिया जा रहा है और रैयतों को परेशान करने का काम किया जा रहा है।
चांदनी चौक से पीपला मेन रोड तक बनने वाली थी सड़क
जिस सड़क निर्माण कार्य पर लोगों ने रोक लगा दिया है वह सड़क चांदनी चौक से पीपला मेन रोड तक बनने वाली थी। यह सड़क शुरू से ही विवादों के घेरे में थी। अब जबकि कार्य बंद हो गया है, तब लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है। उप-मुखिया सतवीर सिंह बग्गे ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य शुरू तो हो गया है, लेकिन काम से लोग संतुष्ट नहीं हैं। सड़क निर्माण के दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण को भी उन्होंने हटाने की मांग की है।