जमशेदपुर : जुगसलाई के खरकई ब्रिज के पास एक बाइक सवार को पीछे से धक्का मारने के बाद कार सवार लोग बाइक को लेकर मौके से ही फरार हो गए। घटना के बाद मामला जुगसलाई थाने तक पहुंचा और अंत में पुलिस ने मामला दर्ज किया।
आरोपी को नहीं पहचानता है नरेश यादव
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले नरेश यादव का कहना है कि वह आरोपी कार सवार को नहीं पहचानता है। उसका कहना है कि जब कार सवार उसका पीछा करते हुए खरकई ब्रिज के पास उसे धक्का मारकर जख्मी कर दिया। जब वह जमीन पर गिर गया, तब बक-झक होने लगी। उसके बाद आरोपी कार से उतरा और बाइक लेकर फरा हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।