Home » जमशेदपुर : शहर में सड़क किनारे तिरपाल तानकर खाने-पीने की सामान बेचने पर लगा प्रतिबंध, जेएनएसी की ओर से पहले दिन दी गई चेतावनी, जांच में निकला मानगो बस स्टैंड पर एक कोरोना पॉजिटीव
जमशेदपुर : शहर में सड़क किनारे तिरपाल तानकर खाने-पीने की सामान बेचने पर लगा प्रतिबंध, जेएनएसी की ओर से पहले दिन दी गई चेतावनी, जांच में निकला मानगो बस स्टैंड पर एक कोरोना पॉजिटीव
जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब शहर में तिरपाल तानकर खाने-पीने का सामान बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी घोषणा जेएनएसी की ओर से रविवार को एनाउंसमेंट करके की गई है। जेएनएसी के अधिकारियों की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर दूसरे दिन भी स्थिति जस-की-तस रही तो कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घोषणा के बाद सड़क किनारे खाने-पीने का सामान बेचने वालों में हड़कंप मची हुई है।
पैकेजिंग खाना पर रोक नहीं
अगर खाना बेचने ही है तो उसकी पैकेजिंग होनी चाहिए। इस तरह का करने से किसी भी दुकानदार को परेशानी नहीं होगी। उन्हें सिर्फ सप्लाई देने की ही अनुमति दी जाएगी।
मानगो कैंप में मिला एक कोरोना पॉजिटीव
मानगो बस स्टैंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया गया था। कैंप में सैंपल लेने के बाद एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटीव पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई है।