जमशेदपुर : बागबेड़ा में बंद पड़े जलापूर्ति योजना को चालू करने की मागं को लेकर बागबेड़ा विकास समिति की ओर से आज जिले के डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री केनाम पर ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा बागबेड़ा के पंचायतों में जगह-जगह पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है। इस कारण से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी होती है। स्थानीय स्तर पर भी इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है। इसपर भी डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। विकास समिति के गणेश विश्वकर्मा का कहना है कि अगर समय रहते इस दिशा में पहल नहीं की गई तो लोकतांत्रिक स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगा।