जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमपी बनर्जी का सोमवार शाम स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके बेटे ने दी। साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता समेत कई लोग शामिल हुए। इससे पहले शव यात्रा मानगो पोस्ट आफिस रोड आवास से निकली। सुबह में पार्थिव शरीर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में लाया गया जहा बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। वहां सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। उनके पार्थिव शरीर को रखकर यहां दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद शव को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट ले जाया गया। वहां बेटे ने मुखाग्नि दी इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, शोक में अधिवक्ताओं ने कार्य से अपने को अलग रखा। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबष्टा, सचिव अनिल कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव पवन कुमार तिवारी, सुधीर कुमार पप्पू, देवेंद्र कुमार सिंह, धमेंद्र कुमार सिंह, रवि ठाकुर, न्यायालय के कर्मचारियों समेत कई मौजूद रहे।
कई दिनों से थे बीमार
बता दें कि मानगो पोस्ट आफिस रोड निवासी एमपी बनर्जी का निधन रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल में हो गया था। दो दिन से छाती में दर्द होने के कारण अस्पताल में दाखिल थे। उनके निधन की जानकारी पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल समेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे थे। बार एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार तिवारी ने कहा एमपी बनर्जी वरीय अधिवक्ता थे। उनका निधन एसोसिएशन के लिए गहरी क्षति है।