जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते रफ़्तार ने हर तबके के लोगों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। शहर के बाद अब गांवों में भी कोरोना का कहर देखा जा रहा है। इसी क्रम में जिले के पोटका स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। रविवार को विद्यालय की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद सोमवार को विद्यालय की सभी 400 छात्राओं का टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने तक छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। छात्रा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. मृत्युंजय धावड़िया द्वारा विद्यालय को सील कर दिया गया है। यह भी निर्देश जारी किया गया है कि जब तक सभी छात्राओं एवं शिक्षकों की कोरोना जांच नहीं हो जाती तब तक एक भी छात्रा एवं शिक्षक, शिक्षिका विद्यालय नहीं छोड़ेंगे। चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि और कितनी छात्राएं यहां कोरोना संक्रमित हैं। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही बुंडू नगर क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय के हॉस्टल परिसर में भी कई छात्राएं संक्रमित पाई गई थी। लगातार आ रहे ऐसे मामले ने अब शिक्षा विभाग की भी नींद उड़ा कर रख दी है।