जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह एवं सोनाराम सिंकू द्वारा परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। समिति के समक्ष जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विभागवार वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा समिति को कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रशासनिक उपायों व उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही राजस्व संग्रहण में जिले की उपलब्धि से अवगत कराया गया। समिति के सभापति रामचंद्र सिंह द्वारा सिविल सर्जन डॉ ए.के लाल से जिले में चल रहे वैक्सीनेसन कार्य की जानकारी ली गई। सिविल सर्जन ने बताया कि कुल 47 सरकारी एवं गैरसरकारी सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है, वैक्सीन की कोई कमी नहीं है तथा लोगों में भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता देखी जा रही है।
राजस्व संग्रहण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की हुई समीक्षा
सभापति रामचंद्र सिंह ने बैठक के उपरान्त पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड सरकार राज्य में विकास कार्यों को गति देने को लेकर प्रयासरत है, विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की समीक्षा समिति द्वारा की जा रही है। सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करते हुए समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि राज्य में विकास कार्य की गति में कमी ना आए।
कौन-कौन अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अवर सचिव रामाशीष यादव, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।