जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के शुक्ला गांव में उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिला किसानों के द्वारा उत्पादित मशरूम उत्पादन का निरीक्षण किया गया। कुल 54 किसानों में शुक्ला गांव के 36 और सुसनी में 18 महिला किसान फरवरी माह में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, उद्यान पदाधिकारी मुकेश कुमार, उद्यान मित्र त्रिलोचन महतो आदि उपस्थित थे। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाली महिला किसानों के बीच प्रति किसान 30 – 30 मशरूम उत्पादन किट का वितरण फरवरी माह में किया गया था। जिसमें बाद सभी उत्पादक समूहों ने प्रशिक्षण में मिली जानकारी के अनुसार मशरूम उत्पादन किया। उद्यान विभाग द्वारा सभी किसानों को उनके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।किसान उत्पादन को बेचने के साथ घरों में पौष्टिक होने के कारण खा भी रहे हैं।