Home » चाईबासा : डंगुवापोसी में पारंपारिक रिति-रिवाज के साथ की गई माता शीतला की पूजा, कलैया पंपू तालाब से निकाली गई कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नत
चाईबासा : डंगुवापोसी में पारंपारिक रिति-रिवाज के साथ की गई माता शीतला की पूजा, कलैया पंपू तालाब से निकाली गई कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नत
चाईबासा : डंगुवापोसी में मंगलवार को माता शीतला की पूरा पारंपारिक रिति-रिवाज के साथ मनाई गई। पूजा के पहले कलैया पंपू तालाब से कलश यात्रा निकाली गई। इस बीच श्रद्धालुओं ने मन्नत भी मांगी। मान्यता है कि इस पूजा को करने से भक्तों की सभी मन्नतें पूरी होती है।
माता के चरणों में मत्था टेका
श्रद्धालुओं ने पूजा के दौरान माता के चरणों में मत्था टेका और आर्शीवाद लिया। मान्यता है कि जिनपर माता की कृपा होती है वे चेचक जैसे संक्रामक रोग से दूर रहते हैं। उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है।
पूजा के बाद भोग का वितरण
शीतला माता की पूजा-अर्चना समाप्त होने के बाद अंत में भोग का वितरण किया गया। भोग वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया। अधिकांश लोग चेहरे पर मास्क लगाकर ही पहुंचे हुए थे।