जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल की जमीन पर एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों ने जमीन का अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। बुधवार की बात करें तो एक व्यक्ति ने अभी तक कब्जा किया है। यहां पर ब्लू कलर का एक प्लास्टिक ताने हुए देखा गया। वहां पर जो बांस-बल्ली लगाया गया है उसपर साइकिल का टायर भी टंगा हुआ देखा गया।
एक बार फिर चर्चा में आया अतिक्रमण
खासमहल की जमीन से अभी 10 दिनों पूर्व ही जिला प्रशासन की ओर से बुल्डोजर लगाकर कब्जा हटाने का काम किया गया था। साथ ही लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। उनके सामानों को भी जब्त किया गया था।
आखिर किसका हाथ है, बना है चर्चा का विषय
जिला प्रशासन की ओर से कब्जा हटाने के बाद भी उसी स्थान पर फिर से कब्जा करना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों की जुबान पर यह बात है कि आखिर किसके ईशारे पर कब्जा हुआ है। कौन हैं इसके पीछे।
50 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर हुआ था मामला दर्ज
खासमहल की जमीन का अतिक्रमण करने के मामले में परसूडीह थाने में 50 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। हालाकि मामला दर्ज करने के बाद सभी को जमानत दे दी गई थी। अब फिर से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।