जमशेदपुर : शहर के घोड़ाबांधा के रहने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। वे मंगलवार को ही बंगाल और असाम चुनाव-प्रचार करके दिल्ली लौटे थे। थकान, कमजोरी और बेचैनी की शिकायत होने पर उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई। इसके बाद वे कोरोना पॉजिटीव पाए गए।
संपर्क में आए लोग अपनी जांच कराए
ट्वीट में मंत्री मुंडा ने कहा है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोविड-19 की जांच कराए। सभी लोगों से उन्होंने सजग रहने की अपील की है। बगैर मास्क के अपने घरों से नहीं निकलने की अपील की है।