जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भुइयांडीह पटेलनगर से तीन दिनों से लापता छोटाबाबू कैवर्त का शव पुलिस ने बुधवार को कुंआ को बस्ती के ही एक सूखा कुंआ से बरामद किया है। कुंआ में शव होने की जानकारी सबसे पहले स्थानीय एक महिला को तब लगी थी, तब वह घर का कूड़ा-करकट फेकने के लिए गई थी। इसके बाद उसने शोर मचाकर बस्ती के लोगों को घटना की जानकारी दी।
शव बाहर निकालने पर हुई थी पहचान
जबतक पुलिस पहुंचती और शव को बाहर निकालने का काम किया जाता उसके पहले तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। शव बरामदगी के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे परिवार के लोग घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।