जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के पांच पंचायतों में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोनारोधी टीका लगवाया जाना था, लेकिन डोज के अभाव में सिर्फ बांगुरदा में शिविर लगाकर 90 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड के बांगुरदा पंचायत भवन में वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया। शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया गया। चिकित्सक सोमेन दत्ता ने बताया कि बांगु़डदा में शिविर का आयोजन बुधवार को 9 बजे से शुरू होकर शाम के तीन बजे तक कुल 90 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का पहले पंजीयन करने के बाद टीका दिया गया। उसके बाद कुछ देर प्रतीक्षालय में बैठाने के बाद छोड़ा गया।