जमशेदपुर : मनरेगा योजना के समाजिक अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2019- 20 के प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का प्रखंड सभागार में गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान जुरी सदस्यों के द्वारा पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रखंड को अग्रसारित योजनाओं का समाधान करने को लेकर चर्चा की गई। मनरेगा खाता का बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप टू डेट नहीं करने सहित कई पंचायतों में योजनाओं के पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने के साथ दस्तावेज अधूरे होने का मामला सामने आया। इसमें कमलपुर, कुमीर, बनकुचिया, सहित कई पंचायत के मुद्दे पर समाधान का प्रयास किया गया। इसमें प्रखंड उप प्रमुख सुमित्रा महतो, प्रधान वृंदावन दास, मुखिया चन्द्र शेखर टुडू, डीआरडीए की टीम व समाजिक अंकेक्षण कि टीम उपस्थित थी।