जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते कोरोना के रफ्तार को देखते हुए धालभूम एसडीओ ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, शहर के होटल मालिको, रेस्टूरेंट मालिकों, मैनेजर और बार मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की ओर से दिए गए गाइड लाइन की जानकारी सभी को दी गई और उसका अनुपालन करने को कहा गया।
नाइट कफ्र्यू की भ्रांतियां नहीं फैलाए
बैठक के बाद एसडीओ ने बताया कि कुछ लोगों को नाइट कर्फ्यू जैसी भ्रांतियां हो रही है, लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं आया है । रात 8 बजे के बाद दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने का आदेश है । शादी- विवाह के लिए इंसीडेंट कमांडर से आदेश लेने की अनिवार्यता होगी । एक जगह 5 लोग इकट्ठे नहीं हो सकते । उन्होंने बताया कि कुछ व्यवसायियों और कारोबारियों के बीच भी भ्रम की स्थिति थी । इसे दूर कर लिया गया है सभी को मिलकर वैश्विक संकट से निपटना है ।