Home » चाईबासा : लांजी में सड़क निर्माण सामग्री को जलाना नक्सलियों की बौखलाहट को दर्शाता है : अजय लिंडा, घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने कैंप के जवानों को दिया दिशा-निर्देश
चाईबासा : लांजी में सड़क निर्माण सामग्री को जलाना नक्सलियों की बौखलाहट को दर्शाता है : अजय लिंडा, घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने कैंप के जवानों को दिया दिशा-निर्देश
चाईबासा : पश्चििमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ी में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों की ओर से जला दिए जाने की घटना के बाद दूसरे दिन दोपहर बाद एसपी अजय लिंडा और अभियान के अपहर पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस बीच वहां के कैंप के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
पैदल मार्च करते हुए पहुंचे थे एसपी
घटनास्थल पर एसपी व अन्य पुलिस बल पैदल मार्च करते हुए लांजी घटनास्थल पर पहुंची। एसपी के साथ चक्रधरपुर के थानेदार के अलावा जिला और सैट, जैप के जवान भी शामिल थे।
नक्सलियों की बौखलाहट है वाहन फूंकना
एसपी अजय लिंडा ने कहा कि लांजी गांव में सड़क बनने से यहां के लोगों को आसानी होती। उन्हें सड़क के अभाव में आज भी खाट पर किसी मरीज को लेकर जाना पड़ता है। ऐसे में कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। वाहनों को फूंकना नक्सलियों की बौखलाहट है।
पिछले दिनों लांजी से भाग खड़े हुए थे नक्सली
पिछले दिनों इनके विरुद्ध लगातार ऑपरेशन किया गया जिससे इन्हें लांजी से भागना पड़ा था । यह घटना नक्सलियों के सिद्धांत और उनकी मंशा को साफ दिखाता है कि ये विकास विरोधी हैं तथा ग्रामीण जनता को खुशहाल नहीं देखना चाहते हैं।