चाईबासा : रेल डीआरएम विजय कुमार साहू का कहना है कि जो भी रेल कर्मचारी 50 किलोमीटर दूर से यात्री ट्रेनों पर सफर करके ड्यूटी करने के लिए आते हैं उनपर रोक लगाने का काम किया जाएगा। ऐसे में कोरोना और फैलने की आशंका बनी रहेगी। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि अगर चक्रधरपुर रेल मंडल मे कोई रेल कर्मचारी ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। डीआरएम ने कहा कि सभी रेल कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर रहकर ही ड्यूटी करें।