जमशेदपुर : अद्ध शहरी ईलाका परसूडीह और बागबेड़ा में कोविड-19 की जांच के क्रम में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों के मकानों और दुकानों को सील करने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार की बात करें तो अंचल के सीआई बलवंत सिंह की मौजूदगी में कई मकानों को सील करने का काम किया गया। जो बाकी है उसपर काम चल रहा है।
सीओ अमित कुमार ने कहा गाइड-लाइन का पालन करें
सीओ अमित कुमार ने कहा कि गाइड-लाइन का पालन करके ही कोरोना से बचा सकता है। लोग अपने घरों से मास्क लगाकर ही बाहर निकले। ज्यादा जरूरी है तब ही अपने घरों से निकलें। इससे आप भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरो को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
ईलाके में कोरोना के बाद लोग हैं भयभीत
बागबेड़ा और परसूडीह के जिस ईलाके में कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं उस ईलाके के लोग भयभीत हैं। लोग डरे-सहमे से हैं। जो लोग ठीक-ठाक हैं उन्हें भी लग रहा है कि कहीं वे भी संक्रमित न हो जाएं।