जमशेदपुर : जिले पटमदा प्रखंड के बेलडीह पंचायत के पलासवन से लेकर गांव तक जाने वाली सड़क एक किलोमीटर तक बदहाल हो गई है। कीचड़ व गड्ढे के कारण गांव से निकलना मुश्किल हो गया है। बेलडीह गांव जाने वाली मुख्य सड़क काफी बदहाल हो गई हैं। सड़क में कई गड्ढे बन जाने के कारण काफी मुश्किल हो रही है। भाजपा नेता सह ग्रामीण कृपा सिंधु महतो ने बताया कि बेलडीह गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली काफी बदहाल हो गई है। सड़क से जाने से दोपहिया वाहन वाले हल्की बारिश होने से फिसलकर गिर जाते हैं। इस रास्ते का उपयोग राखडीह, बेलडीह, माचा समेत जंगल के रास्ते कई गांव के लोग आवागमन करते हैं। किसी प्रकार से लोग रात-दिन आना-जाना करते हैं। यदि किसी को अस्पताल जाना पड़े तो चार पहिया वाहन पहुंचना मुश्किल होता है।