जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के समीप आर्थिक रूप से तंग विकास योदव को चंदन यादव ने सहयोग करके रोजगार का अवसर दिया। इस बीच विकास को एक ठेला और सत्तु बेचने का सामान मुहैया कराया। विकास यादव आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें इस तरह की मदद मिलने से अब लग रहा है कि अपनी परिवार की गाड़ी ठीक से खींच सकते हैं।