Home » जमशेदपुर : कॉम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने टेल्को अस्पताल में कार्यरत मजदूरों को पहचानने से किया इनकार, डीएलसी के साथ झारखंड मजदूर यूनियन की पांचवीं बार हुई थी बैठक
जमशेदपुर : कॉम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने टेल्को अस्पताल में कार्यरत मजदूरों को पहचानने से किया इनकार, डीएलसी के साथ झारखंड मजदूर यूनियन की पांचवीं बार हुई थी बैठक
जमशेदपुर : टेल्को अस्पताल में कॉम इंटरप्राइजेज के अंडर में काम करने वाले मजदूरों के मामले में शनिवार को झारखंड मजदूर यूनियन ने डीएलसी के साथ बैठक की। बैठक में यूनियन की ओर से मजदूरों की मांगों को उठाया गया। इस दौैरान कॉम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने मजदूरों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वे इन्हें नहीं जानते हैं। इसके बाद मामला और गरमा गया। हालाकि बैठक को समाप्त कर दिया गया।
अब कोर्ट में जाने की दी चेतावनी
पूरे मामले में मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने अब कोर्ट में जाने की चेतावनी ठेकेदार को दी है। शनिवार को डीएलसी कार्यालय में पांचवीं बार बैठक की गई थी। इसके पहले चार बार बैठक की गई थी। पूर्व की बैठक में ठेकेदार ने मजदूरों की पहचान से इनकार नहीं किया था।
38 सफाइकर्मी करते हैं काम
टेल्को अस्पताल में कॉम इंटरप्राइजेज के अंडर में 38 सफाइकर्मी काम करते हैं। इन सफाइकर्मियों ने समय पर वेतन नहीं देने के अलावा अन्य मांगों को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन के पास जाकर अपनी दुखड़ा रोया था।