Home » जमशेदपुर : परसूडीह के गदड़ा में डकैती की योजना बनाते तड़ीपार अमरनाथ गिरोह के 15 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 17 कट्टा, 5 देशी पिस्टल बरामद, सभी पंजाब, बंगाल, बिहार व ओड़िशा के
जमशेदपुर : परसूडीह के गदड़ा में डकैती की योजना बनाते तड़ीपार अमरनाथ गिरोह के 15 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 17 कट्टा, 5 देशी पिस्टल बरामद, सभी पंजाब, बंगाल, बिहार व ओड़िशा के
जमशेदपुर : अद्धशहरी क्षेत्र परसूडीह के गदड़ा ईलाके में डकैती की योजना बनाते हुए जिले की पुलिस टीम ने अमरनाथ गिरोह के 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 कट्टा, 5 देशी पिस्टल, 76 गोली के अलावा अन्य बरामद किया गया है। इसका खुलासा कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। प्रेसवार्ता में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन भी मौजूद थे।
गदड़ा भुमिज टोला में 8 अपराधी खा-पी रहे थे
पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि परसूडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा भुमिज टोला में अपराधी जुटे हुए हैं और खा-पी रहे हैं। इसके बाद मौके पर सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट को दल-बल के साथ मौके पर भेजा गया था। सभी अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे थे। भागने के क्रम में ही पुलिस ने 8 को दबोच लिया था। सभी के पास से हथियार बरामद हुआ था। इसके बाद इनसे पूछताछ करने के बाद और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तीन से पूछताछ के बाद और चार को गिरफ्तार किया गया।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गोलमुरी के टिनप्लेट ढाला रोड के रहने वाले रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार, गोलमुरी हिंदू बस्ती का रहने वाला सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बू, मानगो गुरुद्वारा रोड शिव मंदिर का रहने वाला प्रदीप सिंह, उलीडीह के शंकोसाई दुर्गा मंदिर रोड का रहने वाला अमरजीत प्रसाद, खड़गपुर मेदिनीपुर का रहने वाला गणेश साह, उलीडीह डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी का रहने वाले आकाश महतो उर्फ एजे, सिदगोड़ा कृष्णा रोड विजय नगर का रहने वाला राजकुमार सैनी उर्फ बुधु सैनी, न्यू उलीडीह टैंक रोड का रहने वाला सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा, उलीडीह के डिमना बस्ती साधु कॉलोनी का रहने वाला साजन मिश्रा उर्फ अभियांशु मिश्रा, उलीडीह गौड़ बस्ती का रहने वाला कुमाल गोस्वामी उर्फ राहूल, मानगो बैकुंठनगर रोड नंबर एक का रहने वाला अमर ठाकुर, मानगो गुरुद्वारा रोड का रहने वाला राहूल सिंह, परसूडीह चर्च रोड का रहने वाला विप्लव बोस, गोविंदपुर डुकु़डीह कारहने वाला अर्जुन कर्मकार और केतलातु थाना रांची का रहने वाला मोनू शर्मा शामिल है।
ये हुआ है बरामद
15 अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 देशी पिस्टल, 17 देशी कट्टा, 76 जिंदा गोली, एक टाटा इंडिगो कार, दो स्कूटी, 11 मोबाइल और नकद 53, 200 रुपये बरामद किया है।
2 हत्या और 2 फायरिंग का हुआ खुलासा
डीआइजी राजीव रंजन का कहना है कि 15 अपराधियों की गिरफ्तारी से 2 हत्या और 2 फायरिंग के मामले का खुलासा हुआ है। सिदगोड़ा और जादूगोड़ा थाना क्षेत्रों में हत्या की घटनाएं हुई थी। दोनों मामले का खुलासा हो गया है। इसी तरह से उलीडीह में स्क्रैप व्यापारी और गोलमुरी में 15 दिनों पूर्व हुई फायरिंग के मामले का भी खुलासा हो गया है।
तड़ीपार अमरनाथ चला रहा है गैंग
अमरनाथ अभी तड़ीपार है और वह तड़ीपार से ही अपना गैंग संचालित कर रहा है। दो माह पूर्व ही उसे जिला प्रशासन की ओर से तड़ीपार किया गया है। इसके पहले भी वह चार बार तड़ीपार हो चुका है। तड़ीपार के दौरान भी पिछली बार वह जेल जा चुका है।
गणेश सिंह और राजा शर्मा को रास्ते से हटाने की थी योजना
अमरनाथ गैंग के लोग मानगो के रहने वाले प्रतिद्ंदी गणेश सिंह और राजा शर्मा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। दोनों गैंग के अपराधी एक-दूसरे पर कई बार हमला कर चुके हैं।
छापेमारी टीम के पुलिस अधिकारियों को डीआइडी ने किया सम्मानित
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को डीआइजी राजीव रंजन ने नकदी और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि सभी को डीजीपी से भी रिवार्ड दिलाने के लिए अनुसंशा करेंगे।