जमशेदपुर : परसुडीह के हाट बाज़ार में गंदगी का अंबार है। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार की शाम दुकानदारों के साथ एक बैठक की। हाट-बाजार में रोजाना 500 की संख्या में दुकानदार आते हैं और दुकानों की संख्या 100 है। पानी की व्यवस्था नहीं है और न ही शौचालय की। पहले तल्ले की दुकानें खाली पड़ी है। रख-रखाव के अभाव में दुकानें जर्जर हो गई है। इससे कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। बाजार के भीतर की सड़क को भी संकरा कर दिया गया है। इससे हाट पर आने वाले लोगों को परेशानी होती है। कुणाल ने जिलेके डीसी सूरज कुमार से एक उच्च स्तरीय टीम गठित करके हाट की रिपोर्ट लेने का आग्रह किया है। डीसी ने भी आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट ली जाएगी। इसके बाद बाजार नें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया जाएगा।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य राणा डे, परसुडीह दुकानदार समिति अध्यक्ष ऋषि सिंह, लड़ाई मुड़िया, मुकेश महतो, परमानंद करवा, अजय शर्मा, मदन, टीपू सुल्तान, अंबुज डे, कन्हैया शर्मा, सुब्रतो घोष, सुनील पात्रों, बबलु खान एवं परसूडीह बाजार समिति के सदस्य उपस्थित थे।