Home » जमशेदपुर : टेल्को ग्वाला बस्ती में सड़क किनारे लगा है गंदगी का अंबार, मुंह फेरे हुए है जेएनएसी, लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी, डस्टबीन देने की मांग
जमशेदपुर : टेल्को ग्वाला बस्ती में सड़क किनारे लगा है गंदगी का अंबार, मुंह फेरे हुए है जेएनएसी, लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी, डस्टबीन देने की मांग
जमशेदपुर : टेल्को ग्वाला बस्ती में सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके ठीक बगल में ही पार्क है। पार्क के पास लोग रोजाना टहलने के लिए जाते हैं। ऐसे लोगों को इससे भारी परेशानी होती है। बस्ती के भीतर जाते समय ही गंदगी पर नजर पड़ जाती है। जनसेवा समिति के अशोक शर्मा ने कहा कि गंदरी को हटाया जाना चाहिए। इससे बीमारी फैल सकती है। यह काम जेएनएसी का है। गंदगा को हटाने के साथ-साथ ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जाना चाहिए।
सुविधा नहीं देते अधिकारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे जिस क्षेत्र में निवास करते हैं वहां पर ठीक से सुविधा देने का भी काम विभाग की ओर से नहीं किया जाता है। समय-समय पर गंदगी को हटाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। डस्टबीन तक की सुविधा यहां पर नहीं दी गई है।