सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ थाना परिसर मे रविवार को पंचायत समिति सदस्य अनील सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पंचायत प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे । बैठक मे एएसआई राजेन्द्र तिवारी ने कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने, हाट बाजारों, धार्मिक अनुष्ठानों, शादी समारोह आदि मे शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया । डायन बीसाही, बाल विवाह के मामले मे भी पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने की अपील की। बताया गया की रात्र आठ बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी मेला, नाच-गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करे । समिति सदस्यों के द्वारा मना करने वहीं नही मामने पर पुलिस को सुचना देने की अपील किया गया । वहीं पंचायत समिति सदस्य अनील सिंह ने कहा की पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासन आपसी ताल-मेल के साथ ग्रामीणों को कोरोना के नियम और समाजिक कुरूतियों पर जागरूक किया जाना चाहिए। वहीं पंचायत प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने की घोषणा की।