जमशेदपुर : रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था, लेकिन शाम होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। तेज हवाएं चलने लगी। इससे शहर में कई जगहों पर पेड़ और डाली टूटकर गिर गए। कहीं पर झमा-झम बारिश हुई तो कहीं पर सिर्फ बूंदा-बांदी ही हुई। कुल मिलाकर मौसम कूल-कूल हो गया है। लोगों को गर्म हवाओं से राहत मिली है।
सुंदरनगर मेन रोड पर गिरा पेड़
सुंदरनगर थाना से 200 मीटर आगे गायत्री मेडिकल के पास नरवा मेन रोड पर ही तेज हवाओं से एक पेड़ गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ जड़ से ही उखड़ गई। हालाकि घटना में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। घंटों बाद भी पेड़ को उसी अवस्था में पड़ा हुआ देखा गया।
डंगुवापोसी में हुई झमा-झम बारिश
डांगुवापोसी की बात करें इस ईलाके में झमा-झम बारिश हुई। बारिश होने के कारण लोगों ने अपने घरों से छाता निकाल लिया था। रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को छाता लेकर गुमते हुए देखा ग या।
शहर का मौसम हुआ सुहाना
जहां लोग पिछले 15 दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से परेशान थे, वहीं रविवार की शाम को शहर के लोगों को काफी राहत मिली है। भले ही बूंदा-बांदी भर हुई, लेकिन मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली रानी गायब
हल्की हवा चलने पर भी ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो जाती है। ऐसा इस कारण से होता है क्योंकि जर्जर बिजली तार हवाओं का कोप सहन नहीं कर सकेगा। बिजली काटे जाने के बाद कब बहाल की जाएगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है। अगर रास्ते में फाल्ट आ गई तो 3-4 दिनों तक बिजली रानी के दर्शन तक दुर्लभ हो जाते हैं।