चाईबासा : चक्रधरपुर में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है । बीती रात एक यात्री बस और मोटर साइकिल में सीधी भिडंत हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि घटना को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया । चक्रधरपुर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । दोनों मृतक की पहचान कमलेश सामड और गणेश बोदरा के रूप में की गयी । दोनों ही सोनुआ के रहनेवाले हैं और दोनों डीजे ओपरेटर हैं ।
चक्रधरपुर से सोनुआ गए थे दोनों मृतक
मृतक कमलेश और गणेश डीजे बजाने के काम से सोनुआ से चक्रधरपुर गए थे । रात दस बजे काम पूरा कर दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर सोनुआ अपने घर लौट रहे थे । इसी दौरान सोनुआ – चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में उल्टी दिशा से तेज रफ़्तार में आ रही नंदनी नामक बस ने सिल्फोड़ी गाँव के पास कमलेश और गणेश की मोटरसाइकिल को तेज रफ़्तार में सीधी टक्कर मार दी । टक्कर इतना जोरदार था की रात के सन्नाटे को चीरती हुई जोरदार धमाका हुआ । घटना के बाद बस रुक गयी तो बस छोड़ बस का ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ ।
घटना के समय जोरदार आवाज आई
जोरदार आवाज़ सुन ग्रामीणों ने इसकी सुचना पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना और होता फाउंडेशन के सदानंद होता को दी । दिनेश जेना और सदानंद होता एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार कमलेश और गणेश ने तब तक दम तोड़ दिया । देर रात को मौके पर पहुँच चक्रधरपुर पुलिस ने दोनों युवक की लाश को मौके से अपने कब्जे में लेकर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम को भेज दिया है । वहीँ पूरी घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है । घटना से मृतक के परिजन काफी मर्माहत हैं । बताया जाता है की बस अत्यधिक तेज रफ्तार से चल रही थी जिसके कारण यह हादसा हुआ । अचानक सामने आयी मोटरसाइकिल को देख बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका।