जमशेदपुर : आबकारी विभाग की ओर से सोमवार को सुंदरनगर इलाके में छापेमारी करके अवैध शराब बरामद किया गया है। विभाग की ओर से कई लाइन होटलों और अवैध शराब की दुकानें शामिल है।
इलाके में हड़कंप
आबकारी विभाग की ओर से सुंदरनगर क्षेत्र में छापेमारी किए जाने से इस ईलाके में अवैध शराब का कारोबार चलाने वाले कोरोबारियों में हड़कंप मची हुई है। वे आबकारी विभाग के अधिकारियों की टोह ले रहे थे कि वे और कहां-कहां जाने वाले हैं।
इन जगहों पर की गई है छापेमारी
आबकारी विभाग की ओर से सोमवार को पुरीहासा बस्ती, सुंदरनगर चौक के आस-पास की होटल, साहू होटल, नीलडुंगरी, फ्लावर मील के पास अवैध शराब की दुकान समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है। इसमें किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।