Home » सरायकेला-खरसावां : दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रेन में गूंजी बच्चे की किलकारी, अपनी मायका पटना के राजेंद्रनगर सिगोड़ी जा रही थी महिला
सरायकेला-खरसावां : दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रेन में गूंजी बच्चे की किलकारी, अपनी मायका पटना के राजेंद्रनगर सिगोड़ी जा रही थी महिला
सरायकेला-खरसावां : कहा जाता है जन्म और मृत्यु का स्थान तय नहीं होता है। इसकी जानकारी वर्तमान को नहीं होती है। कुछ इसी तरह का एक वाकया चांडिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में देखने को मिला। महिला ने ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया। दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस में रविवार की देर शाम 30 वर्षीय महिला रेखा देवी ने नवजात बेटे को जन्म दिया। महिला अपनी मां के साथ ट्रेन से राउरकेला से पटना स्थित राजेन्द्रनगर जा रही थी। जहां से वह सिगोड़ी स्थित अपने मायके जाती। चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेन खड़ी थी उसी दौरान महिला का प्रसव हुआ। चांडिल स्टेशन मास्टर की सूचना पर स्टेशन मैनेजर
विष्णु तांती, आरपीएफ एएसआई सूर्यमणि, कंस्टेबल अमित कुमार महतो एवं समाजसेवी संजू पांडे ने महिला को नवजात के साथ ट्रेन के बोगी से उतारा तथा एम्बुलेंस की मदद से महिला को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। स्टेशन मैनेजर विष्णु तांती ने बताया की ट्रेन के बोगी में महिला के द्वारा नवजात के जन्म देने के बाद महिला को एम्बुलेंस की सहायता से चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे एक ट्रेन के गुजरने के कारण दुर्ग-दानापुर ट्रेन चांडिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। महिला के द्वारा नवजात के जन्म लेने के कारण ट्रेन रविवार की शाम करीब सवा सात बजे से लेकर पौने आठ बजे तक स्टेशन पर खड़ी रही। डॉक्टर ने बताया कि महिला और नवजात दोनों स्वस्थ है। महिला रेखा देवी की माता विजयंती देवी ने बताया कि बेटी के गर्भवती होने के कारण वह बेटी को राउरकेला से अपने घर पटना के पास स्थित सिगोड़ी ले जा रही थी। तीन बेटियों के बाद ट्रेन में नवजात बेटे का जन्म हुआ है। इससे वह काफी खुश है तथा सहयोग करने के लिए रेलवे एवं चांडिल के स्थानीय लोगों को सराहा।