चक्रधरपुर : कार्मेल स्कूल के पास स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री में गुरूवार रात साढ़े आठ बजे अचानक ही भीषण आग लग गयी। आग की लपटे इतनी भयावाह थी की आसपास रहनेवाले लोगों में अफरा तफरी मच गयी।आसपास रहने वाले लोगों को यह डर सताने लगा की कहीं आग की चपेट में उनके घर भी ना आ जाएँ। लोग घरों से बाल्टी भर पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच चक्रधरपुर थाना प्रभारी सुचना पाते ही दमकल की गाड़ी व दमकल कर्मियों की फ़ौज लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दमकल कर्मियों, पुलिस जवान व आसपास के लोगों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कई समाजसेवियों ने भी की मदद
एक घंटे तक लोगों ने आग बुझाने पर अपना पूरा दमखम लगा दिया। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद उदय जायसवाल भी मौजूद थे। उन्हीं के द्वारा सबसे पहले पुलिस को सुचना दी गयी। युवा समाज सेवी अरूप दास और संत जॉन एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर मौजूद थी और आग बुझाने में प्रशासन की मदद की।
जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर पम्प रोड में स्थित रिहायशी ईलाके में एक मोमबत्ती फेक्ट्री कई वर्षों से चल रही है। इस फैक्ट्री से देर शाम को आग की लपटें उठती देखी गयी जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। आग कैसे लगी और आग लगने का पूरा घटना क्रम क्या है, इसकी स्पष्ट जानकारी अबतक नहीं हो पायी है। पुलिस भी इस मामले में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है।
रिहायशी इलाके में चल रही थी फैक्ट्री
हालांकि रिहाशी ईलाके में मोमबत्ती फैक्ट्री कैसे चल रही थी और इस फैक्ट्री में आग से बचने के उपाय थे की नहीं यह भी जांच का विषय है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस ने प्राथमिक जरुरत के हिसाब से पहले आग बुझाने पर जोर लगाया था। अब पुरे मामले की जांच की जाएगी। चक्रधरपुर में एक दमकल की अतिरिक्त गाड़ी भी चाईबासा से मंगा ली गयी है ताकि ऐसी अप्रिय घटना फिर हुई तो उसपर समय रहते काबू पाया जा सके।