सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल स्थित कदमडीह एवं बोराबिंदा में विधायक सविता महतो ने विधायक निधि से 15 लाख रुपया की लागत से दो पीसीसी सड़क का उदघाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। पीसीसी सड़क के बन जाने से लोगों को अब आवागमन करने में सुविधा होगी। ग्रामीणों ने विधायक सविता महतो के समक्ष कदमडीह में नाली निर्माण कराने की मांग की जिसपर विधायक ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि ग्रामीण इन दोनों सड़कों के निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। उनकी मांगों को पूरा किया गया।
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, पप्पू वर्मा, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष राहुल वर्मा, कांचन प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।