सरायकेला-खरसावां : जिले के एसपी मो. अर्शी गुरुवार को अपने जिले में सरकार के गाइड-लाइन का पालन करने को लेकर खुद ही आदित्यपुर और गम्हरिया के सड़कों पर उतरे। इस बीच उन्होंने शहर की सड़कों के किनारे लगी दुकानों को भी देखा। कहीं कोई बिन मास्क का तो नहीं घुम रहा है। इस बीच एक टेला पर एक बच्चा बिन मास्क का ही ठेला पर बैठा हुआ था और अपनी दुकान चला रहा था। एसपी वहां पर पहुंचे और 500 रुपये का जुर्माना लगाया।
राहगीरों और दुकानदारों को दी चेतावनी
एसपी मो. अर्शी जब सड़कों पर निकले हुए थे, तब राहगीरों और क्षेत्र के दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। राहगीरों से कहा कि वे मास्क पहनकर ही बाजार की तरफ जाएं। दुकानदारों से कहा कि रात के 8 बजे तक हर हाल में दुकानें बंद होनी चाहिए।
एसडीपीओ भी थे शामिल
इस खास अभियान में एसडीपीओ राकेश रंजन के अलावा आदित्यपुर और गम्हरिया के थानेदार भी शामिल थे। अधिकारियों ने हर हाल में सरकार के गाइड-लाइन का पालन करने को कहा। अगर कोई उलंघन करता पकड़ा जाता है तो उनपर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।