चाईबासा : सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप ने एक पांच वर्षीय बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे व वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया। घटना गुरुवार कि सुबह निश्चिंतपुर पेट्रोल पंप के पास घटी।
मिली जानकारी के मुताबिक निश्चिंतपुर गांव में पांच वर्षीय सौरभ महतो खलियान से घर जानेे के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान धान लेकर आनंदपुर से चक्रधरपुर जा रहे एक तेज रफ़्तार मैक्स पीकअप वैन ने बच्चे को धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए परिजनों के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सोनुआ बीडीओ और थाना प्रभारी कुलदीप कुमार समेत पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। काफी समाझने के बाद शाम करीब पांच बजे ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हटा। तक़रीबन पांच घंटे तक सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क मार्ग जाम रहा। घटना के बाद पुलिस ने पीछा कर वाहन को चक्रधरपुर के सिलफोड़ी के पास पकड़ कर जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस पुरे मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।