जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते पानी की किल्लत को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक पानी का टैंकर गुरुवार को अक्षेस को सौंपा है। गुरुवार को विधायक सरयू राय और जेएनएससी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टैंकर को रवाना किया। विधायक सरजू राय ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है। शादी-विवाह और धार्मिक-अनुष्ठानों के लिए लोगों को सप्लाई पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। उनके द्वारा दो टैंकर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए मुहैया कराया गया है। दोनो ं टैंकर क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का मांग थी एक और टैंकर हो जाने से पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक ने एक और टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।