जमशेदपुर : शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर के सभी अस्पतालों में लगभग जगह नहीं है। सरकार की गाइड-लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सेनिटाइजर का पालन करने के लिए जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रही है। जिला प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क कर रही है। टीएमएच एंबुलेंस स्टैंड से कोरोना के मरीज को ढोने वाले लगभग 50 चालक अपने आप को असुरक्षित बता रहे हैं। चालकों का कहना है रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर अस्पता पहुंचाना पड़ता है, लेकिन आज तक सरकार या टीएमएच के तरफ से कोई बचाव के लिए सुविधा नहीं दी गई है। चालकों ने कोरोना महामारी का दूसरे खतरनाक स्टेज में बचाव के लिए जिले के उपायुक्त और टीएमएच के जीएम से दस्ताना सेनिटाइजर और पीपीई कीट की मांग की है। टीएमएच एंबुलेंस स्टैंड के चालक कुंज बिहारी मंडल ने बताया दिन-भर हम लोग कोरोना के मरीज को लाना और ले जाना करते हैं, लेकिन हमलोग को सरकार या टीएमएच प्रबंधन से किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई है। एंबुलेंस स्टैंड में लगभग 50 से भी ज्यादा गाड़ी के साथ चालक कम पैसे में लोगों का सेवा भाव से मदद करते हैं। शहर के लगभग अस्पतालों में बेड नहीं है। पेशेंट को लेकर कई घंटों तक भटकना पड़ता है। चालक मो. आलम बताते हैं कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को लेकर किसी भी अस्पताल में जाते हैं तो जगह नहीं है। कभी-कभी तो 8 घंटे तक पेशेंट को गाड़ी में ही सुरक्षित रखना पड़ता है। इस कारण से चालक भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। । हमलोग सरकार या टीएमएच प्रबंधन से मांग करते हैं हम सभी चालकों को संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए।