सरायकेला-खरसावां : सरायकेला खरसावां में लगातार करोना संक्रमण के बढ़ने से जिला प्रशासन में हलचल मची हुई है । सरकारी गाइड-लाइन को लागू करने के लिए जगरूकता अभियान के साथ एसपी मो. अर्शी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है । सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार के अनुसार 859 सैंपल लिए गए थे। इसमें से 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या हो गई है 159
अब सक्रिय मामलों की संख्या 159 हो गई है । इस मामले को लेकर सरकार के गाईड-लाईन का अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन सख्ती से पालन करने में लगी है। एसपी सरायकेला ने मुख्य मार्ग पर राहगीरों और छोटी- बड़ी वाहनों के चालकों को मास्क पहनाने को लेकर अभियान चलाया। गम्हरिया प्रखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या में हो रही बढ़ोतरी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर 144 लागू किया गया है।
आदित्यपुर थाने का हाट-बाजार गया जयप्रकाश उद्यान
आदित्यपुर थाना के समीप हाट बाजार को जयप्रकाश उद्यान स्थांतरण कर दिया गया है । अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसको लेकर आदित्यपुर थाना में गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया ।