चाईबासा : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गयी । बताया जाता है की कोरोना मरीज को आज सुबह ही अस्पताल लाया गया था । उसकी जांच की गयी तो मरीज कोरोना पोजिटिव निकला । अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसके ईलाज को लेकर तैयारी की जा रही थी इसी दौरान उसकी मौत हो गयी । कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा । इसकी तैयारी की जा रही है । कोरोना के दूसरे फेज में कोरोना से मौत का यह चक्रधरपुर में पहला मामला है । वहीँ अबतक चाईबासा में दो की मौत हो चुकी है । कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कहा जा रहा है की यह बेहद खतरनाक है और लोगों को तेजी से संक्रमित कर मौत के घाट उतार रहा है । पश्चिम सिंहभूम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ-साथ अब कोरोना से मरने वालों की संख्या ने भी स्टार्ट अप ले लिया है जो की जिले के लिए चिंता का विषय है ।