सरायकेला-खरसावां : जिला प्रशासन ने गुरुवार को दैनिक सब्जी हाट को लॉकडाउन के दौरान जयप्रकाश उद्यान में बनाए गए अस्थाई मंडी को पुनः शिफ्ट करवा दिया गया है। शुक्रवार से अस्थाई सब्जी मंडी में दुकानें लगी । हालाकि पहले दिन लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया यह एक जरूरी कदम माना जा रहा है । बाजार में अभी कई जरूरी सुविधाओं का अभाव है । पिछले साल लॉक-डाउन के कारण यहां प्रशासनिक स्तर पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई थी, लेकिन अचानक से यहां बाजार शिफ्ट किए जाने से दुकानदारों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बाजार मास्टर ने भरोसा दिलाया है, कि जल्द ही यहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों को मूलभूत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी । वहीं टीएमसी नेता बाबू तांती ने वैश्विक महामारी के दौर को देखते हुए दैनिक सब्जी विक्रेताओं से बाजार शुल्क यानी मासूल तब तक नहीं लिए जाने की अपील की है जब तक वैश्विक संकट का दौर समाप्त ना हो जाए । रोजगार से हाथ गंवाना पड़ा है । दूर-दराज के लोग अधिक किराया देकर सब्जियां ला रहे हैं । जिला प्रशासन से अस्थाई दुकान लगाने वालों से मासूल वसूली पर रोक लगाने की मांग की है ।