Home » चाईबासा : नक्सलियों ने भारत बंद के दिन उपस्थिति दर्ज कराई, लोटापहाड़ के पास उड़ाया रेलवे ट्रैक, छह घंटे बाद सामान्य हो गया हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन
चाईबासा : नक्सलियों ने भारत बंद के दिन उपस्थिति दर्ज कराई, लोटापहाड़ के पास उड़ाया रेलवे ट्रैक, छह घंटे बाद सामान्य हो गया हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन
चाईबासा : नक्सलियों की ओर से 26 अप्रैल को आहूत भारत बंद के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ के पास रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। घटना रात के ढाई बजे के आस-पास की है। इस घटना के बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य होमे में करीब छह घंटे तक का समय लग गया। रेल अधिकारियों के प्रयास से सुबह 7 बजे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया था, जबकि उड़ाए गए रेलवे ट्रैक पर सुबह के 9.30 बजे तक ट्रेनों का आवागमन सामान्य कराया गया था।
आजादहिन्द एक्सप्रेस को बनाया गया था निशाना
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आजादहिन्द एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया था, लेकिन व अपनेै मंसूबे में सफल नहीं हो सके। घटना में किसी तरह की क्षति होमे या जान-माल का नुकसान होने की भी सूचना नहीं है।
घटनास्थल पर पहुंचे रेल व आरपीएफ अधिकारी
घटना की जानकारी पाकर मौके पर रेल अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मौके पर युद्ध स्तर पर काम लगवा दिया। अधिकारियों की सतर्ककता ही है कि रेलवे ट्रैक को भी ठीक कर लिया गया हैौर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है।
मालगाड़ी के चालक ने भी सुनी थी धमाके की आवाज
घटना के समय लोटापहाड़ रेलवे स्टेशनपर एक मालगाड़ी के चालक थे। उन्होंने भी धमाके की आवाज सुनी थी। इसके बाद उसने सिकी सूचना मुख्यालय तक पहुंचाई। घटना के बाद यह साफ हो सका था कि रेलवे ट्रैक को भी उड़ा दिया गया है।
जहां-जहां खड़ी रही महत्वपूर्ण ट्रेनें
घटना के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का जहां-तहां स्टेशनों पर ही रोक दिया गया था। चक्रधरपुर रेल मंडल ने लोटापहाड़-सोनुआ स्टेशन से गुजरने वाली सारी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया जिससे हावड़ा-मुंबई रेल खंड में पांच घंटे से ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया । कई यात्री ट्रेनें टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर और राउरकेला में रोक दी गयी । हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई है । लोटापहाड़ और आस-पास के इलाके में नक्सलियों की गतिविधि तेज है । इस घटना के बाद से ईलाके में दहशत है ।