Home » सरायकेला-खरसावां : जिले में कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गठित की फ्लाइंग स्क्वायड, चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के तालिका के आधार पर तय किए गए दर
सरायकेला-खरसावां : जिले में कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गठित की फ्लाइंग स्क्वायड, चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के तालिका के आधार पर तय किए गए दर
सरायकेला-खरसावां : कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामले और ऐसे में बाजार में कीमतों की उठा-पटक आमजन को विशेष रुप से प्रताड़ित करने वाली साबित हो रही है। इतना तक बताया जा रहा है कि कोरोना संकटकाल में कुछ कालाबाजारी अपना स्वार्थ साधते हुए मौके का लाभ उठाकर बाजार के मूल्य व्यवस्था को प्रभावित करते रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस कोरोना संकटकाल सेकंड फेज में विशेष तैयारी कर रखी है। उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य पदार्थों की कीमत पर नियंत्रण रखने के लिए छापामारी दल फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। साथ ही सरायकेला खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा उपलब्ध कराए गए बाजार मूल्य तालिका के अनुसार थोक एवं खुदरा सामग्रियों के दर निर्धारित कर दिए गए हैं।
इन धाराओं पर होगी कार्रवाई
निर्धारित दर से किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव कि शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2, 3 एवं 4 के सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरी व्यवस्था की निगरानी सहित हरे साग-सब्जी के दर का निर्धारण भी कृषि बाजार उत्पादन समिति सरायकेला के पणन सचिव की निगरानी में किया जाएगा। ऐसे किसी भी कालाबाजारी के कृत्य शिकायत 9060319223 पर की जा सकेगी।
निर्धारित किए गए बाजार मूल्य
उत्तम चावल- 2700 से 2800 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 30 से 32 प्रति किग्रा। मध्यम चावल 2400 से 2500 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 26 से 28 प्रति किग्रा। अरहर दाल 10400 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 110 प्रति किग्रा। मसूर दाल 7800 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 82 प्रति किग्रा। चना 6200 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 65 प्रति किग्रा। चीनी 3900 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 42 प्रति किग्रा। सरसों तेल बोतल 170 प्रति लीटर, खुदरा मूल्य 175 प्रति लीटर। आटा लूज 2300 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 25 प्रति किग्रा। आलू 1200 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 15 प्रति किग्रा। प्याज 1600 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 20 प्रति किग्रा। गेहूं 19500 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 22 प्रति किग्रा। चना दाल 71000 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 76 प्रति किग्रा। उड़द दाल 10000 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 105 प्रति किग्रा। मूंग दाल-10000 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 105 प्रति किग्रा। वनस्पति तेल पाउच 155 प्रति लीटर, खुदरा मूल्य 160 प्रति लीटर। सोयाबीन रिफाइंड 150 प्रति लीटर, खुदरा मूल्य 155 प्रति लीटर। गुड 3500 प्रति क्विंटल; खुदरा मूल्य 40 प्रति किग्रा। मैदा 2200 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 25 प्रति किग्रा। चूड़ा 2600 प्रति क्विंटल, खुदरा मूल्य 30 प्रति किग्रा।